राजनीति: पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनेगा जोगाराम पटेल

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनेगा  जोगाराम पटेल
राजस्थान सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनेगा।

जोधपुर, 27 नवंबर(आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनेगा।

जोगाराम पटेल ने बुधवार को कहा कि विपक्ष भले ही विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने की कोशिश करे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है।

विपक्ष द्वारा देश के मशहूर उद्योगपतियों पर सवाल उठाने पर कानून मंत्री ने कहा है कि देश विकसित और समृद्ध बन रहा है। विपक्षी पार्टियां, खास तौर पर कांग्रेस, देश को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ काम कर रही हैं। कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर भारत के खिलाफ और यहां के उद्योगपतियों के बारे में गलत बयान दे रहे हैं। यह उद्योगपतियों को टारगेट कर भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।

कर्नाटक में चुनावी गारंटियों को समाप्त करने के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यह नीति नहीं चलेगी। अब जनता कांग्रेस को अच्छी तरह पहचान चुकी है। हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान के चुनावों में कांग्रेस ने मुफ्त की रेवड़ियां बांटी, लेकिन कर्नाटक में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए गारंटी रद्द कर रहे हैं।

उदयपुर राजघराने में चल रहे विवाद को लेकर राजस्थान के मंत्री ने कहा कि सरकार को स्थिति की जानकारी है। सबसे पहले तो राजतिलक समारोह हो या न हो, यह उनका निजी मामला है। कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार ने कल पुलिस की व्यवस्था करके और धारा 145 लागू करके कार्रवाई की। मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा। कानून का सम्मान करना चाहिए। आपसी भाईचारा कायम रहना चाहिए। भाइयों का विवाद सड़कों पर आना, कोर्ट में आना ठीक नहीं है। वर्तमान में लालच के लिए विवाद करना गलत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story