राष्ट्रीय: हम मर जाएंगे, लेकिन कटरा में रोपवे नहीं लगने देंगे भूपिंदर सिंह जामवाल

हम मर जाएंगे, लेकिन कटरा में रोपवे नहीं लगने देंगे  भूपिंदर सिंह जामवाल
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की महत्वपूर्ण 'रोपवे' परियोजना को लेकर चल रहे विरोध में अब कांग्रेस नेता भी उतर आए हैं। कटरा पुलिस ने बुधवार को कांग्रेस नेता और घोड़ा चालकों के प्रधान भूपिंदर सिंह जामवाल को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया। हालांकि, दोपहर होने के बाद उन्हें उनके समर्थकों के साथ छोड़ दिया गया।

कटरा, 27 नवंबर (आईएएनएस)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की महत्वपूर्ण 'रोपवे' परियोजना को लेकर चल रहे विरोध में अब कांग्रेस नेता भी उतर आए हैं। कटरा पुलिस ने बुधवार को कांग्रेस नेता और घोड़ा चालकों के प्रधान भूपिंदर सिंह जामवाल को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया। हालांकि, दोपहर होने के बाद उन्हें उनके समर्थकों के साथ छोड़ दिया गया।

पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद भूपिंदर सिंह जामवाल ने मीडिया से कहा, "एक दिन पहले हमारे लड़कों को पकड़ा गया। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर और एसपी के सामने हमने अपनी बात रखी। हमारी यही मांग है कि रोपवे परियोजना के प्रभावितों को रिहैबिलिटेट किया जाए। चाहे वह फिर घोड़े वाला हो या पालकी वाला। इस योजना के कारण कई मजदूर प्रभावित हो रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि डीसी ने उन्हें कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया था। इसके बाद हमारी ओर से उन्हें समय भी दिया गया। लेकिन मंगलवार से पुलिस ने युवकों को पकड़ना शुरू कर दिया। जब हमने पुलिस से इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें ही पकड़ लिया और डंडों से पीटा भी।

कांग्रेस नेता ने पुलिस पर हुए पथराव के लिए भी माफी मांगी। उन्होंने कहा, "प्रदर्शन के दौरान जो भी पथराव हुआ, उसको लेकर हम माफी मांगते हैं। पुलिस और सीआरपीएफ हमारी मदद के लिए है। अगर श्राइन बोर्ड ने रोपवे का काम फिर शुरू किया तो हम एक बार फिर उग्र प्रदर्शन करेंगे। हम लोग मर जाएंगे, लेकिन यहां रोपवे लगने नहीं देंगे।"

भूपिंदर सिंह जामवाल ने कहा कि कटरा के लोग बहुत ही शांति प्रिय हैं। वे माता के दर्शन के लिए यहां आने वालों को भगवान का रूप समझते हैं। हम यहां पर 'कश्मीर' नहीं बनाना चाहते हैं और न ही हमारी सोच ऐसी है। हम पाकिस्तानी सोच के लोग नहीं है, बल्कि भारत माता की जय करने वाले लोग हैं और इस देश के संविधान को मानते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2024 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story