राजनीति: अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में बन जाएगी सरकार सुधीर मुनगंटीवार

अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में बन जाएगी सरकार  सुधीर मुनगंटीवार
महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री और सरकार गठन को लेकर अपनी बातें रखी।

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री और सरकार गठन को लेकर अपनी बातें रखी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि हर चुनाव के बाद सरकार बनाने में कुछ समय लगता है। कितना भी बहुमत आने दो, सरकार बनाने में कुछ समय लगता ही है। हमारे बीच किसी तरह की कोई अड़चन नहीं है। बहुत देर हुई, यह कहना गलत है। आने वाले पांच से छह दिनों में सब बातें साफ हो जाएंगी। मुख्यमंत्री कौन होगा, सब कुछ साफ हो जाएगा और सरकार भी बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठा केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला लेगा। यह मेरे तय करने का काम नहीं है। जहां उचित होगा, वहां शपथ ग्रहण समारोह होगा।

यह चर्चा है कि कुछ कार्यकर्ता और विधायकों की इच्छा है कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनें और ढाई-ढाई साल वाला फार्मूला हो, इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह के फॉर्मूले की चर्चा हमारे पास नहीं आती। बड़े नेता तय करते हैं, उनके पास क्या फार्मूला है। उसके बारे में हमें पता नहीं।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान दिवस मनाया जा रहा है और मनाना भी चाहिए। देश को आगे बढ़ाने का हमारा संकल्प है। हजारों शहीदों ने प्राणों की आहुति भारत माता के चरणों में देकर अपने परिवार की चिंता नहीं की। यह देश मेरा परिवार है, मेरा देश उन्नति-प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए, इस भाव से काम किया है। हम संविधान पर चलेंगे। लेकिन, हमारे यहां अड़चन है कि दुनिया संविधान पर चले। लेकिन, मैं नहीं चलूंगा, कई नेताओं में ये जो आदत है, वो बदलनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस से संविधान को हमेशा से खतरा रहा है। खुद ये संविधान बचाओ सम्मेलन कर रहे है, संविधान को सबसे ज्यादा ठेस किसी ने पहुंचाया है तो वो कांग्रेस है। अंबेडकर जी का अपमान हमेशा से कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस हमेशा से जलता घर है, जो जाएगा, वो जल जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2024 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story