राजनीति: भाजपा सरकार के पिछले दो कार्यकालों में संविधान बदलने का काम हुआ प्रियंका चतुर्वेदी
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। देश सोमवार को संविधान दिवस मना रहा है। इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान न मानने का आरोप लगाया है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि यदि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत आ जाता तो वह संविधान बदल देते। यह देश और लोकतंत्र के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर ने जब संविधान तैयार किया और संविधान सभा का गठन हुआ, तब उन्होंने अपने विचारों के साथ-साथ सभी के विचारों को समाहित करते हुए एक ऐसा मार्गदर्शन प्रस्तुत किया, जिसने पूरे देश को एक दिशा दी और एक सशक्त और समावेशी भारत का सपना दिखाया। लेकिन आज हम यह देख रहे हैं कि उसी संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। केंद्र में एक ऐसी सरकार है जो दो बार बहुमत से चुनी गई, और इन दोनों कार्यकालों के बीच हमने कई ऐसे उदाहरण देखे हैं, जिनमें संविधान को बदलने, उसकी अनदेखी करने और उसे ताक पर रखने की कोशिश की गई। यहां तक कि यह बयान भी आया था कि अगर वे लोकसभा चुनाव में 'चार सौ पार' कर गए, तो संविधान की कई धाराओं में बदलाव करेंगे।”
उन्होंने देश के लिए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग, जो संविधान को तोड़-मरोड़ कर सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरों की आलोचनाएं कर रहे हैं। हम आज इस उत्सव में शामिल हुए हैं, लेकिन असल में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा संविधान का सही तरीके से कार्यान्वयन नहीं किया गया है। इनके लिए सत्ता सर्वोपरि है, और संविधान बाद में आता है। लेकिन हमारे लिए संविधान सर्वोच्च है, और उसकी रक्षा की लड़ाई हम हमेशा जारी रखेंगे।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Nov 2024 5:30 PM IST