राजनीति: दिल्ली को बहुत बड़ी बीमार ग्रस्त पार्टी से जल्द निजात मिलेगी मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली को बहुत बड़ी बीमार ग्रस्त पार्टी से जल्द निजात मिलेगी मनजिंदर सिंह सिरसा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों को संविधान दिवस की बधाई दी और साथ ही आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना पार्टी को दिल्ली की बीमार ग्रस्त पार्टी बताया है।

जोधपुर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों को संविधान दिवस की बधाई दी और साथ ही आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना पार्टी को दिल्ली की बीमार ग्रस्त पार्टी बताया है।

एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज संविधान दिवस है। मैं सभी लोगों को संविधान दिवस बधाई देता हूं। देश के अंदर सबसे खूबसूरत चीज जो हमें मिली है वह संविधान है, जो हमें जीने का रास्ता देता है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों को इस संविधान की अहमियत सझाई, इसका महत्व समझाया और क्यों हमें इस दिन को मनाना चाहिए। बाबा साहब अंबेडकर को कैसे याद रखना चाहिए यह समझाया। आज हमारी पूरी पार्टी ने इस विशेष दिन पर तय किया है कि बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को फूल अर्पित किए जाएं, वहीं उन गरीब पिछड़े लोगों के घर पर रहा जाए ताकि यह संदेश जा सके कि देश में इन लोगों की अहमियत कितनी है।

मुंबई में हुए 26/11 हमले को लेकर उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में काले अक्षरों से लिखे जाने वाला दिन है। वहीं उन शहीदों के लिए ये एक ऐसा दिन है जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर इस देश के लोगों की जान बचाई। इस दिन को हम इसलिए भी याद रखते हैं कि क्योंकि वीर लोगों ने भारत की धरती को बचाने के लिए अपनी शहादत दी है।

महाराष्ट्र में सीएम पद की चर्चा के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर कोई चर्चा नहीं है, सिर्फ मीडिया के अंदर चर्चाएं चलती रहती हैं। भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे गठबंधन पार्टनर हैं, इन तीनों के साथ बैठकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले तय कर दिया था कि तीनों बैठेंगे और चर्चा करेंगे। कौन मुख्यमंत्री होगा इस पर तीनों पार्टी पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी। तीनों ही साथ बैठकर तय करेंगे कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा।

इसके अलावा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हम दोबारा जोधपुर आएंगे तो आपके सामने दिल्ली की खुशखबरी लाएंगे। बदलाव आने वाला है। दिल्ली की एक बहुत बड़ी बीमार ग्रस्त पार्टी से दिल्ली के लोगों को जल्दी निजात मिलगी।

राजस्थान उपचुनाव में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की। इस पर उन्होंने कहा कि राजस्थान हो, उत्तर प्रदेश हो या महाराष्ट्र हो सब जगह लोग एक बात समझ चुके हैं कि डबल इंजन की सरकार और पीएम मोदी के विजन में ही भारत आगे बढ़ सकता है। इसलिए भाजपा का परचम हर जगह लहरा रहा है। वहीं पंजाब में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

--आईएएनएएस

एफजेड/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2024 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story