राजनीति: समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में मिली हार से बौखलाकर संभल में रची साजिश आचार्य प्रमोद कृष्णम

समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में मिली हार से बौखलाकर संभल में रची साजिश  आचार्य प्रमोद कृष्णम
संभल में रविवार (24 नवंबर) को हुई हिंसा पर मंगलवार को श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर संभल में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

गाजियाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस)। संभल में रविवार (24 नवंबर) को हुई हिंसा पर मंगलवार को श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर संभल में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा, "संभल को दंगों की आग में झोंकने वाले कौन लोग हैं? समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उपचुनाव में मिली हार से बौखलाकर षड़यंत्र के तहत ये काम किया है। उन्हें ये गलतफहमी है कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की जो प्रचंड जीत हुई है, इसमें पुलिस-प्रशासन का हाथ है। उनसे बदला लेने के लिए ही उन्होंने ये साजिश की है। सपा को एक-एक गुनाह और सवाल का जवाब देना होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "समाजवादी पार्टी ने ही कल्कि धाम के निर्माण पर रोक लगाने का काम किया। किसी अदालत ने नहीं कहा था कि कल्कि धाम का निर्माण नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्होंने राजनीतिक फायदे और वोटबैंक की राजनीति करने के लिए कल्कि धाम के निर्माण पर रोक लगाई। देश की जनता, संविधान, कानून और अदालत सच के आधार पर फैसला करेगी। मैं संभल की जनता से अपील करता हूं कि वह शांति बनाए रखें।"

उन्होंने सज्जाद नोमानी द्वारा माफी मांगने पर कहा, "मैं उनसे यही पूछना चाहता हूं कि वह किस-किस मुद्दे पर माफी मांगेगें। बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।"

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है। यह इस्लाम नहीं है, क्योंकि इस्लाम किसी का घर जलाने, लोगों का खून बहाने और मंदिरों को तोड़ने की इजाजत नहीं देता है। बांग्लादेश में धर्म और इस्लाम के नाम पर हिंदुओं का कत्ल किया जा रहा है और बहन-बेटियों की इज्जत को लूटा जा रहा है, यह एक आतंकवाद है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि बांग्लादेश की हुकूमत से बात करे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2024 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story