राजनीति: पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था और संविधान को मजबूत करने का काम किया राजेंद्र शुक्ला
भोपाल, 26 नवंबर (आईएएनएस)। संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के ‘संविधान और लोकतंत्र खतरे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "राहुल गांधी राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन संविधान का जितना सम्मान और संविधान के हिसाब से देश को चलाने का जितना काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। आम तौर पर इसके पहले ऐसा देखने को कभी नहीं मिला है। जिसके सिर पर छत नहीं है, उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया गया। जिनकी इलाज करवाने की हैसियत नहीं है, उनको पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत देने का काम किया गया और देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी काम किए गए। देश आर्थिक रूप से सक्षम रह सके, इसके लिए पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है, वास्तव में पीएम मोदी संविधान के अनुरूप देश को चलाने का काम कर रहे हैं और राहुल गांधी बेबुनियाद बातें कर अपनी पार्टी को रसातल की ओर ले जा रहे है।"
राजेंद्र शुक्ला ने प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा सीट पर मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा, "लोकतंत्र की बात करने वाली पार्टी, परिवारवाद को बढ़ाने वाली पार्टी है। इसलिए आजादी के इतने वर्षों बाद भी देश आर्थिक महाशक्ति नहीं बन सका, लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में बनने जा रहा है, क्योंकि इनको अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता पहले होती थी। मगर देश की सुरक्षा और विकास की चिंता बाद में होती थी। पीएम मोदी का अपना परिवार नहीं है, इसलिए वह तन, मन और जीवन समर्पित के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। वह संविधान के अनुरूप देश को आगे लेकर जा रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारा संविधान बहुत परिपक्व है और समाज के हर वर्ग की तरक्की का उद्देश्य इसमें शामिल है। हमें देश के संविधान का आदर करते हुए आगे बढ़ना है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Nov 2024 2:00 PM IST