राजनीति: ईवीएम पर सवाल वो लोग उठाते हैं, जो बार-बार हारते हैं प्रेम शुक्ला
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की।
भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, हमारा संसदीय बोर्ड, हमारे विधायक दल और तीनों दलों के सदस्य मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। मैं इतना कह सकता हूं कि जो भी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होगा, वह महाराष्ट्र को तेजी से विकास की ओर ले जाएगा।
विपक्षियों के ईवीएम पर सवाल उठाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि शरद पवार का राजनीतिक वर्चस्व निःसंदेह स्पष्ट है, क्योंकि ईवीएम को लेकर बार-बार सवाल उठाए जाने के बावजूद अभी तक कोई भी सबूत नहीं दे पाया है। पोलिंग की व्यवस्था में ईवीएम उत्तम व्यवस्था है। ईवीएम के साथ गड़बड़ी करने का कोई भी प्रमाण नहीं दे पाया है। दूसरी तरफ बैलेट पेपर लूटने की घटना होती थी। बूथ पर कब्जा कर लिया जाता था। इन सबसे आजादी दिलाकर और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली विकसित करने में हमारा भारतीय चुनाव आयोग सफल हुआ है। ईवीएम पर सवाल वहीं उठाते हैं, जो बार-बार हारते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि जिनको जनता ने नकार दिया है, ऐसे लोग अपनी कुंठा को प्रकट करने के लिए संसद में स्वस्थ विमर्श की जगह वहां पर हंगामे का मंच बनाते हैं। ऐसे लोगों को निश्चित तौर पर जनता आगे भी सबक सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जनता ने नकार दिया है। उन्हें जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बार-बार पराजय का मुंह देखना पड़ेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2024 10:49 PM IST