राजनीति: कांग्रेस को नकारात्मक राजनीति से बचना चाहिए विश्वास सारंग
भोपाल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए संसद के शीतकालीन सत्र और विपक्ष के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम के मुद्दे पर अपनी बातें रखी।
सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। संसद सत्र के पहले ही दिन पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
भाजपा नेता विश्वास सारंग ने इस पर कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को चाहिए कि वो सार्थक भूमिका का निर्वहन करे। केवल मीडियाबाजी और अखबारों में छपने के लिए इस तरह से संसद के सत्र को बर्बाद करना नकारात्मकता है।
उन्होंने कहा कि संसद में बोलने के लिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष ना तो सड़क पर और ना ही संसद में लड़ाई लड़ सकते हैं। इसलिए, हुड़दंग करके वो अपनी फेस सेविंग कर रहे हैं और बिना किसी मुद्दे का मुद्दा बनाकर इस देश की कमाई को बर्बाद करने का काम कांग्रेस और विपक्ष के नेता कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह बताएं कि वायनाड की लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत हुई है, तो वहां पर उन्होंने ईवीएम पर कुछ हरकत की थी? जीत जाओ तो सब अच्छा और अगर हार जाओ तो ईवीएम खराब है, ऐसी नकारात्मक राजनीति करते-करते कांग्रेस का यह हाल हुआ है।
सारंग ने आगे कहा कि अगर वो लोग महाराष्ट्र के चुनाव पर टिप्पणी कर रहे हैं, तो ये जनता का अपमान है। यही कारण है कि जनता कांग्रेस को पटक-पटक कर पीट रही है। कांग्रेस पार्टी को अवलोकन करना चाहिए और किस कारण से जनता उनको नकार रही है, इसपर विचार करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2024 9:21 PM IST