राजनीति: दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा जीती तो फ्री सुविधाएं बंद होगी प्रियंका कक्कड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा जीती तो फ्री सुविधाएं बंद होगी  प्रियंका कक्कड़
आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि हमारी पार्टी को इतना पसंद किया जाता है कि आज हर वर्ग के लोग 'आप' से जुड़ना चाहते हैं। हम लोग हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा डरी हुई है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव की घोषणा से पूर्व 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों से जुड़ी पार्टी है।

उन्होंने कहा कि 'रेवड़ी' पर चर्चा के दौरान करीब 65 हजार बैठकें होंगी। इन बैठकों में हम दिल्ली की जनता को बताएंगे कि भाजपा इस चुनाव में कोशिश कर रही है कि दिल्ली की जनता को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उन्हें रोक दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्त सुविधाओं के खिलाफ हैं। अगर भाजपा गलती से दिल्ली चुनाव जीत गई तो लोगों को मिल रही फ्री की सुविधाएं बंद कर देगी।

चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कई प्रमुख नेता हमारी पार्टी छोड़कर चले गए, लेकिन उससे भी अधिक प्रमुख नेता हमारे साथ आए हैं। सभी का स्वागत है। कुछ लोग चले गए हैं, जबकि कई नए लोग शामिल हो रहे हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

26 नवंबर को आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस से जुड़े सवाल पर 'आप' प्रवक्ता ने कहा कि जनता से आम आदमी पार्टी को बहुत प्यार और स्नेह मिला है। पार्टी को इतना प्यार इसलिए मिला है क्योंकि आजादी के बाद से किसी भी पार्टी ने जनता की मूलभूत सुविधाओं पर काम नहीं किया है। 2024 में हम लोग फ्री पानी, फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। मंगलवार को पार्टी के 12 साल हो जाएंगे। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है। हर जगह दिल्ली के मॉडल को पसंद किया जा रहा है। हम खुश हैं कि आम आदमी पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2024 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story