राजनीति: संभल घटना के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार तारिक अनवर

संभल घटना के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार  तारिक अनवर
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की संभल घटना के लिए प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत सहित अन्य मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की संभल घटना के लिए प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत सहित अन्य मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस सांसद ने संभल में हुए बवाल पर कहा है कि यह प्रशासन की विफलता है। वहां कोर्ट के आदेश के बाद से तनाव का माहौल था। प्रशासन को पूरी तैयारी करनी चाहिए थी। दोनों समुदाय से बात करनी चाहिए थी। दोनों समुदाय को विश्वास में लेना चाहिए था। प्रशासन की ओर से तैयारी नहीं की गई। जो पुलिस एक्शन हुआ वह भी गलत हुआ है।

उन्होंने कहा, "संभल घटना के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वहां की सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार है।"

वक्फ संशोधन विधेयक पर पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद ने कहा है कि विपक्ष के सदस्य संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को लेकर जो तर्क दे रहे हैं, अगर वह सही है तो और समय देना चाहिए क्योंकि यह बहुत विवादित विधेयक है। कोई भी ऐसी चीज नहीं छोड़नी चाहिए जो आगे चलकर हमारे लिए मुसीबत बने।

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि महाराष्ट्र में जो परिणाम आए हैं उसे लेकर सभी चिंतित हैं। वहां चार महीने पहले लोकसभा चुनाव हुए लोकसभा चुनाव से तुलना की जाए तो यह बहुत ही चौंकाने वाला परिणाम है। जाहिर है लोगों को शक तो होगा। पहले भी लोगों को ईवीएम पर शक रहा है और यह मांग लगातार उठ रही है कि ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सारी दुनिया से ईवीएम समाप्त कर दिया गया है। केवल भारत में भी इसका चुनाव के लिए प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हालांकि हम लोग लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं, हम मानते हैं कि अगर यह जनता का जनादेश है तो हम उसे स्वीकार करते हैं। साथ ही साथ शक होता है कि कोई न कोई घटना या व्यवस्था हुई है कि इस तरह का परिणाम आया है।"

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को शायद पता नहीं है कि एक समय था जब भाजपा के दो सांसद थे। आज तो संसद में विपक्ष की अच्छी संख्या है। मैं कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में संख्या नहीं देखी जाती। लोकतंत्र में देखा जाता है कि सभी पक्ष संसद में अपनी बातों को रख सकें। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि आप विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका दें। जब बोलने का मौका नहीं देंगे तो जाहिर है हंगामा होगा। और आप खुद ही चाहते हैं कि हंगामा हो, ताकि आपके जो सारे विधेयक बिना चर्चा के पास हो जाएं। भाजपा चाहती है कि संसद में हंगामा हो।"

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप सरकार के बुजुर्गों के लिए पेंशन प्लान का कांग्रेस सांसद ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग को पेंशन दिया जाना चाहिए। इसे चुनाव के मद्देनजर नहीं देखना चाहिए, जो बुजुर्ग हैं जो अपने परिवार में कमाने के लायक नहीं हैं, ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। अगर केजरीवाल ने फैसला किया है तो ठीक किया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "हम लगातार टेस्ट हार रहे थे। हमारी टीम ने दिखाया है कि हमारी टीम में पूरा दम है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2024 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story