मानवीय रुचि: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए हवाई सेवा का किया शुभारंभ

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए हवाई सेवा का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया।

लखनऊ, 25 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई स्थलों को वन विभाग से जोड़ा गया है। हर कोई प्रकृति से जुड़ना चाहता है और हमारा काम उनके लिए पर्यटन को आसान बनाना है। ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हम लखनऊ से दुधवा तक हवाई सेवा शुरू कर रहे हैं। यह पर्यटकों को सुलभ है। आज हमने लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए पहली हवाई सेवा का शुभारंभ किया है। मात्र पांच हजार रुपये में पर्यटक एक घंटे में दुधवा नेशनल पार्क पहुंचकर आंनद ले सकते है। मैं मानता हूं कि पर्यटकों को प्रकृति के साथ जुड़ने का एक बेहतर मौका है। प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी उपचुनाव के नतीजों से सपा और अखिलेश यादव काफी बौखला गए है। अखिलेश यादव लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे है, जिससे उपद्रवी ताकतों को बढ़ावा मिल रहा है। संभल मामले में राजनीतिक साजिश की चाल नजर आ रही है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण टूरिज्म स्थल दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटकों को भ्रमण करने के साथ-साथ रोचक कहानियां सुनने का भी मौका मिलेगा।

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बीते दिनों कहा था कि उत्तर प्रदेश का नैसर्गिक सौंदर्य अद्भुत है। सीएम योगी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड ईको टूरिज्म की संभावनाओं को धरातल पर उतार रहा है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर दुधवा, कतर्निया घाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व आदि स्थलों पर नेचर गाइड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तीन महत्वपूर्ण लाभ हैं।

पहला स्थानीय युवाओं की स्किल डेवलप होगी। दूसरा पर्यटकों को प्रशिक्षित गाइड की सुविधा मिलेगी और तीसरा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। नेचर गाइड के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष और न्यूनतम शिक्षा इंटर निर्धारित की गई है। नेचर गाइड पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे ज्ञानवर्धक जानकारी, रोचक कहानी और व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से पर्यटकों को गंतव्य के इतिहास, पर्यावरण और स्थानीय परंपराओं से गहराई से जोड़ते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2024 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story