मानवीय रुचि: संभल हिंसा की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, माहौल बिगाड़ने की कोशिश सपा सांसद उत्‍कर्ष वर्मा

संभल हिंसा की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, माहौल बिगाड़ने की कोशिश  सपा सांसद उत्‍कर्ष वर्मा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर लखीमपुर खीरी से सपा सांसद उत्‍कर्ष वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस हिंसा की जांच की मांग की है।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर लखीमपुर खीरी से सपा सांसद उत्‍कर्ष वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस हिंसा की जांच की मांग की है।

सपा सांसद उत्‍कर्ष वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जो कुछ भी हुआ उसकी निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए। मेरा मानना है कि निर्दोष लोगों को नहीं फंसाया जाना चाहिए। केवल माहौल बिगाड़ने का काम हो रहा है।"

वहीं यूपी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने चुनाव लड़ा है। भाजपा ने बेईमानी से चुनाव लड़कर चुनाव में जीत हासिल की है।

वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "संभल में हुई हिंसा निंदनीय है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सदन शुरू होने पर हमने सबसे पहले संभल का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन नजरअंदाज कर दिया गया। पुलिस की गोलीबारी में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।"

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी निखिल गुप्ता के मुताबिक "कल लगभग सुबह 8:30 बजे जामा मस्जिद के पास भारी भीड़ थी। लाठीचार्ज हुआ और एक विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। एक वाहन को आग लगा दी गई उपद्रवियों द्वारा गोलीबारी की गई। उसका भी धुआं काफी तेज उठता हुआ दिख रहा था। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।''

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। बवाल के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश और इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story