अपराध: झारखंड में चुनावी नतीजों के बाद राजनीतिक रंजिश में कई स्थानों पर मारपीट और तोड़फोड़

झारखंड में चुनावी नतीजों के बाद राजनीतिक रंजिश में कई स्थानों पर मारपीट, तोड़फोड़ और टकराव जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

रांची, 25 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में चुनावी नतीजों के बाद राजनीतिक रंजिश में कई स्थानों पर मारपीट, तोड़फोड़ और टकराव जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में इमाम मिर्जा नामक एक व्यक्ति और उसके घरवालों के साथ झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की शिकायत की गई है। बरहेट से भाजपा के प्रत्याशी रहे गमालियल हेंब्रम ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट देने के कारण इमाम मिर्जा और उनके के साथ मारपीट की गई और उनके घर पर पथराव किया गया। इस हमले में दो लोग जख्मी हुए हैं।

इस घटना को लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ‘ झारखंड लव जिहाद- लैंड जिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है। हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं।’ मरांडी ने आगे लिखा, ‘मोहम्मदपुर, जिला साहिबगंज इमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया, धमकाया गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, क्योंकि उसने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया था, वोट कमल के फूल पर दिया था। परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं। ’

देवघर जिले की मधुपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे गंगा नारायण सिंह ने आरोप लगाया है कि चुनाव परिणाम आने के बाद रैली निकालकर जश्न मनाते जेएमएम कार्यकर्ताओं ने मदनकट्टा गांव में संजय गुप्ता नाम के भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला किया और उनके घर पर लगे भाजपा के झंडे को तोड़ने का प्रयास किया गया। इसी तरह हजारीबाग जिले के बड़कागांव से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन नवनिर्वाचित भाजपा विधायक के समर्थकों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आख़िर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए। दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे का नहीं, बल्कि टूटते भरोसे और बिगड़ती सियासत का है।’

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2024 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story