अपराध: अहमदाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

अहमदाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
गुजरात में फर्जी अधिकारियों के पकड़ने का सिलसिला जारी है। अब अहमदाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस बने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेहुल शाह के रूप में हुई है।

अहमदाबाद, 24 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात में फर्जी अधिकारियों के पकड़ने का सिलसिला जारी है। अब अहमदाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस बने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेहुल शाह के रूप में हुई है।

शाह पर आरोप है कि उसने व्यक्तिगत फायदे के लिए एक फर्जी लेटर पैड तैयार किया और खुद को आईएएस अधिकारी के रूप में पेश किया। शिकायत मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले गुजरात में फर्जी पीएमओ अधिकारी और फर्जी पुलिस अधिकारी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर जेके मकवाना के मुताबिक, कार किराए पर देने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी मेहुल शाह ने शिकायतकर्ता से कार किराए पर लेने के लिए संपर्क किया। शाह खुद को राजस्व विभाग का निदेशक और आईएएस अधिकारी बताता था। आरोपी ने कार में सायरन और पर्दा लगाने के लिए गृह मंत्रालय, विज्ञान एवं अनुसंधान विभाग का फर्जी पत्र भी पेश किया।

पुलिस इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी मेहुल शाह मूल रूप से मोरबी का रहने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को आरोपी के पास से कई विभागों के सरकारी विभागों के नाम से जुड़े कागज मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के फोन के अलावा कई चीजों को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपी के दूसरे फोन, लैपटॉप और गैजेट्स की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठता था। पुलिस पता लगा रही है कि उसने फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर कितने लोगों को ठगा है।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी ने खुद को विज्ञान और अनुसंधान विकास विभाग का चेयरमैन घोषित कर रखा था। इसी विभाग का चेयरमैन बताते हुए लेटर पैड बनवाया था। जिसे क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2024 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story