राजनीति: मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बनें भरत गोगावले

मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बनें  भरत गोगावले
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तासीन गठबंधन 'महायुति' को भारी बहुमत मिला है। भाजपा ने अकेले 132 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तासीन गठबंधन 'महायुति' को भारी बहुमत मिला है। भाजपा ने अकेले 132 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

'महायुति' में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का प्रदर्शन भी ठीक रहा है। कुल 288 सदस्यों वाली विधानसभा में गठबंधन ने 236 सीटों पर जीत दर्ज की है। शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं।

महाराष्ट्र में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद से अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज होने लगी है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं क्योंकि भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। भाजपा के जीते हुए विधायक भी मानते हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बनना चाहिए। वहीं, एनसीपी के नेता अजित पवार को अगला मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं।

इन चर्चाओं के बीच शिवसेना नेता भरत गोगावले ने रविवार को आईएएनएस से कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बैठक होनी है जिसमें मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में अगले सीएम का नाम तय होगा।

यह पूछे जाने पर कि वह किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, गोगावले ने कहा है कि हर दल के नेता को लग रहा है कि उनके दल से मुख्यमंत्री होना चाहिए। मैं समझता हूं कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

महाराष्ट्र की अगली सरकार में कैबिनेट में शामिल होने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, "इस बार मुझे विश्वास है कि मुझे मिनिस्ट्री मिलेगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2024 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story