खेल: जम्मू-कश्मीर पुंछ में आयोजित होगा दिव्यांगों के राष्ट्रीय स्तर का त्रिकोणीय मुकाबला

जम्मू-कश्मीर  पुंछ में आयोजित होगा दिव्यांगों के राष्ट्रीय स्तर का त्रिकोणीय मुकाबला
जम्मू के पुंछ में पहली बार दिव्यांगों के त्रिकोणीय क्रिकेट मुकाबले का आयोजन हो रहा है। इसमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्यप्रदेश की दिव्यांग टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान शाह अजीज ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की।

पुंछ, 24 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू के पुंछ में पहली बार दिव्यांगों के त्रिकोणीय क्रिकेट मुकाबले का आयोजन हो रहा है। इसमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्यप्रदेश की दिव्यांग टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान शाह अजीज ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की।

पुंछ में पहली बार आयोजित हो रहे दिव्यांगों के त्रिकोणीय क्रिकेट मुकाबले को लेकर भारत की अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान शाह अजीज ने जम्मू कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने इसको एक अच्छी पहल बताया।

भारत की अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान और जम्मू-कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव शाह अजीज ने आईएएनएस को बताया कि भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट का त्रिकोणीय मुकाबला आयोजित किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन दो दिसंबर को पुंछ स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उनको खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजन किया जा रहा है। इसलिए जम्मू-कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन ने यह खास पहल की है कि पुंछ में दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट कराया जाय।

उन्होंने पुंछ के रहने वाले लोगों से अपील की कि वो इसे देखने के लिए आए, दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करें। जहां छोटे-छोटे बच्चे नशा कर रहे हैं, अगर वो इनको खेलते हुए देखेंगे, तो खुद ही उनके अंदर प्रेरणा आएगी। वो सोचेंगे कि अगर वो इस मुकाम पर पहुंच सकते हैं, तो हम क्यों नहीं? सभी विभागों से हम अनुरोध करते हैं कि वो यहां पर आकर खेल देखें। इसके बाद वो फिजिकल चैलेंज खिलाड़ियों का हमेशा समर्थन करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story