राजनीति: यूपी में अराजकता फैलाने वाले लोगों की पहचान कर सरकार सही जगह पहुंचाएगी अजय आलोक
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने रविवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने यूपी के संभल में हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा है कि यह एक पैटर्न है, जो पूरे देश में किया जा रहा है। लोग इकट्ठा होते हैं, पहले से छत पर पत्थर रखे जाते हैं और फिर पुलिस पर पत्थर फेंके जाते हैं। उपद्रवियों ने देश में अराजकता फैलाने के लिए यह तरीका अपनाया है। मैं कहना चाहता हूं कि देश में अराजकता पैदा करने के लिए जो पैटर्न बनाया है, वह सफल नहीं होंगे। क्योंकि उत्तर प्रदेश में हमारे पास योगी, राष्ट्रीय स्तर पर मोदी हैं। सरकार यह सुनिश्चित करेगी और अराजकता पैदा करने वालों की पहचान कर उन्हें सही जगह पहुंचाने का काम करेगी।
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस बांटने का काम करती है। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा है कि पीएम ने इसमें गलत क्या कहा है। पीएम ने तो कांग्रेस की वास्तविकता बताई है। कांग्रेस परजीवी है। दूसरों का खून चूस रही है और खुद को जिंदा रख रही है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड देख लीजिए। झारखंड में ये लोग हेमंत सोरेन का अब खून चूसने का काम करेंगे। कांग्रेस वहां पर उपमुख्यमंत्री का पद मांग रही है। देश को बदनाम करने का ठेका कांग्रेस ने लिया है। राहुल गांधी सिर्फ भारत की बुराई करते हैं, उन्होंने एक भी विदेशी दौरे में भारत की कभी तारीफ नहीं की।
यूपी के संभल में पथराव की घटना पर भाजपा नेता नलिन कोहली का कहना है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों ने पथराव किया, अदालत के आदेश के कार्यान्वयन में बाधा डाली। किसी को भी कानून तोड़ने, हिंसा करने का अधिकार नहीं है। यदि वहां के लोगों को अदालत के आदेश के बारे में आपत्ति या चिंता है, तो उन्हें उचित प्रक्रिया के माध्यम से फिर से अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। याचिका दायर करने और उच्च न्यायालय से आदेश में बदलाव या रोक लगाने का अनुरोध करने का उन्हें अधिकार है। लेकिन किसी को यह अधिकार नहीं दिया गया कि हिंसा करेंं, पथराव करे और कोर्ट के आदेश में बाधा पैदा करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2024 6:29 PM IST