राजनीति: चुनाव से पहले मैं डर गया था इरफान अंसारी

चुनाव से पहले मैं डर गया था इरफान अंसारी
झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जीत हासिल की है। उन्होंने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रविवार को आईएएनएस से बातचीत की।

जामताड़ा, 24 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जीत हासिल की है। उन्होंने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रविवार को आईएएनएस से बातचीत की।

उन्होंने जामताड़ा पर हुए चुनाव पर कहा है कि पूरे देश की नजर जामताड़ा पर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में मुझे टारगेट कर रहे थे। लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। जामताड़ा 50 साल की हमारी कर्मभूमि है। कोई इसे कैसे हमसे छीन सकता है। मेरे खिलाफ भाजपा ने जो माहौल बनाया था मैं यकीनन डर गया था। मैं जनता का आभार जताता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं इंडी अलायंस में शामिल सभी दलों के नेता का धन्यवाद करता हूं जो मेरे समर्थन में मेरे साथ खड़े रहे।

भाजपा ने मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की। मैंने जो गलती नहीं कि मैंने उसके लिए भी माफी मांगी। क्योंकि, भाजपा द्वारा बनाए गए माहौल से में डर गया था। हम 10 साल महिलाओं का सम्मान करेंगे और चुनाव के समय उनके खिलाफ कुछ बोलकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगे क्या यह संभव है? हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। भाजपा ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था। मैं पार्टी का सिपाही हूं। झारखंड में विकास बहुत हुआ और हम लोग और करेंगे। जनता के हित में जो भी सुविधा होगी हम लोग फ्री में देंगे।

बता दें कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को 43676 मतों के अंतर से हराया। अंसारी को जहां 1,33,266 वोट मिले, वहीं सीता सोरेन 89,590 वोट पाने में कामयाब रहीं।

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन इस बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं। लेकिन वे बुरी तरह से चुनाव हार गईं। जामताड़ा से इरफान अंसारी लगातार दो बार विधायक रहे हैं और तीसरी बार भी कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2024 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story