मानवीय रुचि: बिहार के नतीजे 2025 विधानसभा चुनाव के पहले का ट्रेलर विजय सिन्हा
औरंगाबाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
विजय कुमार सिन्हा ने बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत पर कहा कि यह 2025 विधानसभा चुनाव के पहले का ट्रेलर है। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनेंगी। नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली करारी हार पर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी।
झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आए। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ-सबका विकास" के मूल मंत्र को महाराष्ट्र की जनता ने अपार समर्थन दिया है। "मोदी की गारंटी" पर लोगों का भरोसा कायम है। महाराष्ट्र में दो-तिहाई से अधिक सीटें यह बताती है कि भाजपा पर जनता का विश्वास कायम है।
खान मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे बिहार में अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी। अवध खनन पर सरकार पूरी तरह से सख्त है। सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कई बालू घाटों की नीलामी कर दी गई है और कई बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान अगर कहीं भी अवैध खनन हो रहा हो तो लोग प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने डीएम और एसपी की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि अवैध खनन पर कड़ी नजर रखें और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने शनिवार को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की। उसने इमामगंज सीट बरकरार रखी जबकि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीटें 'इंडिया' ब्लॉक से छीन ली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 11:12 PM IST