राजनीति: महाराष्ट्र की जीत का असर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी होगा कैलाश गहलोत
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले 'महायुति' की सरकार भारी बहुमत से जीतने में कामयाब हुई है। वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को निराशा हाथ लगी है।
विपक्ष द्वारा महाराष्ट्र की हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया जा रहा है। हालांकि, इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना प्रदर्शन काफी अच्छा किया है। कुल मिलाकर भाजपा इस जीत से उत्साहित है और महाराष्ट्र विधानसभा जीत की गूंज अब दिल्ली में सुनाई पड़ सकती है।
राज्य में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने आईएएनएस से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी जीत है। इतिहास में इससे बड़ी जीत भाजपा की कभी नहीं हुई है। राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर अपने वोट की मुहर लगाई है। पहले भाजपा ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की। अब महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीते हैं। मैं समझता हूं कि आने वाले दिनों में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव काफी रोमांचक होने वाले हैं। दिल्ली की राजनीति बदलने वाली है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई तो ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं। इस पर भाजपा नेता ने कहा है कि विपक्ष की यह पुरानी आदत है कि हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा जाता है। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम को क्लीन चिट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि जब उनकी जीत होती है तो ईवीएम में गड़बड़ी नहीं होती है?"
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली की बारी है और दिल्ली का विधानसभा चुनाव 2025 रोमांचक होने के साथ-साथ राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है।
उल्लेखनीय है कि कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 10:09 PM IST