मानवीय रुचि: राजस्थान उपचुनाव सलूंबर से भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा करीबी अंतर से जीतीं
उदयपुर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा को काफी करीबी मुकाबले में हराया है।
जितेश कटारा ने भाजपा उम्मीदवार शांता मीणा को कड़ी टक्कर दी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार भारत आदिवासी पार्टी इस सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। लेकिन अंतिम राउंड में भाजपा की शांता देवी मीणा ने 1,285 वोट की बढ़त के साथ जीत हासिल की।
सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में लगातार भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा ने बढ़त बना रखी थी। जितेश कुमार कटारा 20 राउंड तक भाजपा की शांता देवी से आगे थे, लेकिन आखिरी दो राउंड में शांता देवी ने बाजी पलट दी।
यह सीट पहले भी भाजपा के पास थी। साल 2023 में हुए चुनाव में अमृत लाल मीणा ने यहां से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी। उनके निधन यह सीट खाली हो गई थी। पार्टी ने यहां पर सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक की पत्नी शांता मीणा को मैदान में उतारा था।
भाजपा की शांता मीणा को 84,428 वोट मिले तो वहीं भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा को 83,143 वोट मिले। वहीं, तीसरे नम्बर पर कांग्रेस की रेश्मा मीणा को मात्र 26,661 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई।
भाजपा की जीत के बाद सलूंबर में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। भाजपा की जीत के बाद शांता मीणा ने सभी वोटर्स को जीत की बधाई दी और क्षेत्र में विकास के कामों को प्राथमिकता देने की बात कही।
राजस्थान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में सात में से पांच सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी एक-एक सीट पर सफल रही। ये नतीजे कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले है क्योंकि 2023 के विधानसभा चुनाव में सात में से चार सीटें उसके पास थीं, लेकिन उपचुनावों में उसे तीन सीटें गंवानी पड़ी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 8:44 PM IST