राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी का मैजिक चल रहा है गौरव भाटिया
नई दिल्ली/लखनऊ, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा और कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आ रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव भी शामिल हैं। चुनाव के नतीजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आईएएनएस से खास बातचीत की।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि पीएम मोदी का मैजिक चल रहा है। मोदी का मैजिक है तो राहुल गांधी ट्रैजिक हैं। नरेंद्र मोदी की क्रेडिबिलिटी है तो राहुल गांधी लायबिलिटी हैं। हमें गर्व है कि हैट्रिक लगेगी।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत उन तमाम जगहों पर, जहां पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पर एनडीए और भाजपा को जनता अपना आशीर्वाद दे रही है।
'एक हैं तो सेफ हैं' नारे को लेकर उन्होंने कहा कि हम एक हैं तो सेफ हैं, लेकिन वोट जिहाद और तिजोरी वाले आज कितने सेफ हैं, जनता ने इसका जवाब दे दिया है। अब उनको बांटने की राजनीति बंद करनी पड़ेगी।
वहीं, भाजपा नेता धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मतगणना के रुझानों के हिसाब से महाराष्ट्र में हमारी सरकार बन रही है। उत्तर प्रदेश में भी हम बहुत ही मजबूती के साथ आगे आ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जो मतगणना हो रही है, उसको कहीं ना कहीं देर से दिखाया जा रहा है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सच बात यह है कि उनको इस बात की जानकारी हो गई है कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ आ रही है। ऐसे में उनकी तरफ से ये हताशा और निराशा के बयान हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 3:52 PM IST