राजनीति: विपक्ष का पिछले चुनाव का संविधान बदलने का आरोप बेनकाब संजय निरुपम
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड में सभी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती के बीच दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने महायुति गठबंधन की जीत का दावा किया।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सिद्धि विनायक के चरणों में मैंने अपनी श्रद्धा अर्पित की है और आशीर्वाद मांगा है कि केवल मेरी ही नहीं, बल्कि पूरी महायुति की जीत हो और महायुति की सरकार महाराष्ट्र में फिर से बने। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके सहयोगी देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है, वह आगे भी चलती रहे, ताकि महाराष्ट्र और मुंबई में विकास की योजनाएं धरातल पर लागू होती रहें और जनता का कल्याण हो।
इस बार चुनाव में जो हुआ, वह यह है कि एक बार काठ की हांडी में फिर से पकाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बार-बार नहीं चलता। पिछले चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन इस बार उनका झूठ पूरी तरह से बेनकाब हो गया। कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों के झूठ को जनता ने पहचान लिया है, और इस बार जनता ने महायुति की सरकार के द्वारा किए गए सवा दो वर्षों के काम के आधार पर अपना वोट दिया है।”
इसके बाद उन्होंने कटेंगे तो बटेंगे के नारे पर कहा, “इस नारे में गलत क्या है। जब हम एकजुट होते हैं, तो हमारी ताकत बढ़ती है। अगर हम बिखर जाएंगे, तो हमारी शक्ति कमजोर हो जाएगी। यही तो बात है, एकता में शक्ति होती है। दुनिया में कोई ऐसा नेता या विचारक नहीं है जो कहता हो कि बिखरने से ताकत मिलती है। यह वही लोग थे, जिन्होंने पहले डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाई थी। अंग्रेजों ने इसे लागू किया, फिर कांग्रेस ने इस नीति को अपनाया है। समाज में बिखराव पैदा करके अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया। उनकी राजनीति इसी बिखराव पर टिकी है, लेकिन हमारी राजनीति एकता पर आधारित है। यही हमारी ताकत है। महायुति की सरकार महाराष्ट्र में बनेगी, निश्चिंत रहिए।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 10:27 AM IST