राजनीति: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला स्थित मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है, ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।

मुजफ्फरनगर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला स्थित मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है, ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।

मतगणना केंद्र के बाहर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि, किसी भी असामाजिक तत्व को मतगणना स्थल के पास न आने दिया जाए। साथ ही, प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना केंद्र के अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

मतगणना कुल 32 राउंड में होगी। पहले राउंड में पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आने की संभावना नहीं है।

मतगणना के दौरान राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंट भी अपनी-अपनी पार्टियों की ओर से उपस्थित हो रहे हैं। मतगणना स्थल के पास किसी भी प्रकार की बड़ी भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार यूपी की सभी 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज जारी होंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नौ प्रेक्षक तैनात किये गए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त मतगणना और सीलिंग सीसीटीवी की निगरानी में हुई है। विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है।

मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर है, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात हैं। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर है, जहां राज्य पुलिस बल तैनात हैं। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए है जो कि सीएपीएफ की निगरानी में है।

आपको बताते चलें, यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए। कुल 90 उम्मीदवारों ने अपनी भाग्य आजमाया था। इस चुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर किस्मत आजमा रही है। सपा इस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर लड़ रही है। जबकि बसपा भी सभी सीटों पर अकेले ही मैदान में थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2024 8:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story