राजनीति: दिल्ली की जनता को ठग केजरीवाल से सावधान रहने की जरूरत मनजिंदर सिंह सिरसा
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा ‘रेवड़ी पर चर्चा’, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
अरविंद केजरीवाल महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने का वादा कर रहे हैं। इस पर भाजपा नेता ने कहा है, "अरविंद केजरीवाल महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा कब से कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने यह वादा पूरा नहीं किया है। वह एक बेईमान व्यक्ति हैं जो झूठे वादे करते हैं, करोड़ों रुपये इकट्ठा करते हैं और शीश महल बनाते हैं। भ्रष्टाचार कर दिल्ली में शराब घोटाला करते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को जरूर बताना चाहता हूं सभी को इस ठग केजरीवाल से बचना होगा। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि यमुना को साफ कर उसमें डुबकी लगाने जाऊंगा। केजरीवाल कहते थे कि बंगले में नहीं रहूंगा। केजरीवाल कहते थे कि अगर मेरे मंत्री भ्रष्ट होंगे तो मैं उन्हें पार्टी से निकाल दूंगा। केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को विश्वास नहीं करना चाहिए।"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर भाजपा नेता ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी को सपने देखने का अधिकार है, वे आज रात जितना चाहें उतना सपना देख सकते हैं। कल भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन महाराष्ट्र में सरकार बनाएगा और मुख्यमंत्री गठबंधन द्वारा चुना जाएगा। महाराष्ट्र के लोग समझदार हैं कि जो लूटेरे हैं उन्हें कभी वोट नहीं दिया होगा।
कनाडा सरकार के दावों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा है कि कनाडा सरकार के पास सबूत पहले भी नहीं थे। लेकिन अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी यह समझ में आ गया है कि उन्होंने झूठ बोलकर अपना बहुत बड़ा नुकसान कर लिया है। उनके मुल्क में लोग उनका विरोध कर रहे हैं। भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो सीना ठोक कर करता है। अगर आतंकवाद की बात होगी और हम कार्रवाई करेंगे तो मानेंगे कि हां हमने कार्रवाई की है। किसी देश में कोई आतंक फैलाता है तो उसे रोकने के लिए वहां की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अब कनाडा के सरकार की आंखें खुलेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2024 11:57 PM IST