राजनीति: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी पिकअप से टकराई, हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में राज्य सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बेमेतरा (रायपुर), 22 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में राज्य सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में कृषि मंत्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। साथ ही उनका पीएसओ भी घायल है और उसे रायपुर रेफर किया गया है। यह दुर्घटना तब हुई जब कृषि मंत्री का काफिला बेमेतरा से रायपुर लौट रहा था। उसी वक्त जेवरा के पास उनकी कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी से पिकअप की टक्कर के बाद उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत सिमगा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके तुरंत बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और तमाम प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। इसी बीच घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बिना देर किए घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस पिकअप वाहन के ड्राइवर की तलाश कर रही है। मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनकी पूरी चिकित्सा देखभाल की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और कृषि मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2024 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story