राजनीति: झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बन रही है विजय सिन्हा
पटना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा एक्टिव मोड में है। बिहार में हाल ही में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाई गई थी।
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई थी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में भाजपा की बैठक हुई, जिसमें शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पहुंचे थे।
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पार्टी की संगठनात्मक रूटिंग बैठक थी। बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है। 'बढ़ता बिहार, बदलता बिहार, विकसित बिहार' के रूप में पूरी संरचना तैयार हो रही है।
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आ रहे हैं। लेकिन, लोकतंत्र में जनता मालिक है। जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा। वह नतीजों में सामने आ जाएगा। मैं समझता हूं कि झारखंड में एनडीए और महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम भी शनिवार को आ रहे हैं। उपचुनाव के परिणाम भी एनडीए के पक्ष में आएंगे। इस बार का चुनाव लोगों को स्पष्ट बता देगा जनता किस पर विश्वास करती है। उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव अब अंतिम पड़ाव पर हैं और किसी तरह के बयान दे देते हैं, जिनसे उनके मन को खुशी हो। उन्हें ऐसा करने में आनंद मिलता है। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि परिणाम के बाद वह गमगीन होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2024 10:26 PM IST