राजनीति: नोएडा 'जन औषधि केंद्र' से लोगों को सस्ती दर में उपलब्ध हो रही दवाइयां, पीएम मोदी का जताया आभार

नोएडा  जन औषधि केंद्र से लोगों को सस्ती दर में उपलब्ध हो रही दवाइयां, पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' (पीएमबीजेपी) आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। यूपी के नोएडा में भी यह योजना लोगों को लाभान्वित कर रही है।

नोएडा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' (पीएमबीजेपी) आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। यूपी के नोएडा में भी यह योजना लोगों को लाभान्वित कर रही है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी सभी वर्ग के लोगों को इस योजना के तहत सस्ती दर में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। नोएडा में 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' पर दवा लेने वाले ग्राहकों ने बताया की यह बहुत अच्छी योजना है। इस योजना की वजह से हमें सस्ती दवा प्राप्त होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुजुर्ग और आम जनमानस को ध्यान में रखकर लाई गई इस योजना को लेकर खुशी जाहिर की। साथ ही बताया कि इस योजना के माध्यम से हमें सस्ती दर में दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं।

दवा लेने आए लोगों ने कहा कि इस योजना से लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। हाल ही में इसकी बिक्री बहुत बढ़ गई है। दवाइयां बाहर बहुत महंगी है, वहीं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीब लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।

'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' के संचालक ने आईएएनएस को बताया कि अगस्त 2015 में हमने दादी की रसोई खोला था, जिसमें लोगों को पांच रुपए में खाना और 10 रुपए में कपड़े देते हैं, फिर हमने सोचा कि सस्ती दवा भी देते हैं। इसके बाद हमें 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' के बारे में पता चला। 2015 से हम इसको चला रहे हैं, जो कि नोएडा का पहला काउंटर था। शुरुआत में लोगों को समझाने में दिक्कत होती थी। लेकिन, अब लोग समझ रहे हैं और उनको बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है।

संचालक ने आगे बताया कि इस योजना के तहत आम आदमी को सस्ती दर में जरूरत की दवाइयां मिल रही हैं। इससे लोगों के बजट पर कम भार पड़ रहा है। अगर लोग किसी प्राइवेट स्टोर से 10 हजार की दवाइयां लेकर आते हैं, तो वो यहां पर ढाई से तीन हजार में उपलब्ध हो जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्टोर से उनको और उनके साथियों को रोजगार प्राप्त होता है।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों के मन में इसकी क्वालिटी को लेकर धारणा है, तो मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसी क्वालिटी बाजार में उपलब्ध दवाइयों में भी नहीं होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2024 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story