शिक्षा: 55 लाख से अधिक छात्रों ने ली अभाविप की सदस्यता

55 लाख से अधिक छात्रों ने ली अभाविप की सदस्यता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक वह एक बार फिर सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरा है। शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया क‍ि उसने सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अपनी ही सदस्य संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक वह एक बार फिर सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरा है। शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया क‍ि उसने सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अपनी ही सदस्य संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विद्यार्थी परिषद के मुताबिक इस वर्ष 55,12,470 छात्रों ने संगठन की सदस्यता ली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में परिषद की संगठनात्मक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। इस वर्ष पूरे देश में 55,12,470 नए सदस्य बने।

अभाविप के निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल का कहना है कि विद्यार्थी परिषद की सतत सक्रियता से देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के मुद्दों को प्रमुखता से रेखांकित किया है। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के भरोसे को अर्जित किया है। विद्यार्थी परिषद ने शैक्षणिक संस्थानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। छात्र संगठन का कहना है कि इससे हमारे शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।

उनका कहना है कि देश के शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए सुरक्षा तथा समानता के पक्ष में आवाज उठाने तथा महिलाओं को नेतृत्व देने की दिशा में विद्यार्थी परिषद ने प्रयास किया है। फिलहाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इस अधिवेशन में प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। प्राध्यापक यशवंत राव केलकर पुरस्कार इस वर्ष 'ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल सेंटर फॉर हियरिंग इंपेयर्ड' के सह-संस्थापक दीपेश नायर को दिया जाना है। यह पुरस्कार वर्ष 1991 से प्राध्यापक यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जाता है, जिन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का शिल्पकार कहा जाता है और अभाविप के विस्तार में उनकी भूमिका को याद किया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2024 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story