मानवीय रुचि: कांग्रेस के पक्ष में नहीं आएंगे नतीजे, ईवीएम को दोष देना इनकी आदत केदारनाथ कश्यप
रायपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा छत्तीसगढ़ के मंत्री केदारनाथ कश्यप ने किया है। उन्होंने इसकी वजह केंद्र की नीतियों को बताया है। उनके मुताबिक सरकार की प्राथमिकता विकास के काम को आगे बढ़ाने की है और वो जनता के हित में काम कर रही है।
मीडिया से मुखातिब छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा जीत का दावा करती है। दुर्भाग्य ये है कि टेंट वाले को और मिठाई वालों को ऑर्डर दे देते हैं लेकिन जीत नहीं दर्ज कर पाने पर वो निराश हो जाते है। हार के बाद ईवीएम को दोष देना कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। कांग्रेस आज जितना खुशी मनाना है मना ले लेकिन कल उसे निराशा हाथ लगने वाली है।
उन्होंने आगे कहा कि धान खरीद केंद्र का मैंने कल निरीक्षण किया। बहुत अच्छे तरीके से धान खरीदी हो रही है। छत्तीसगढ़ ने केंद्र से 17 हजार करोड़ मांगे हैं। केंद्र में हमारी सरकार है और केंद्र से हमें अपना लाभ लेना है। डबल इंजन सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास के काम को आगे बढ़ाने की है। केंद्र सरकार की ओर से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। हमारे मुख्यमंत्री अभी नितिन गडकरी जी के पास गए थे और उन्होंने 20 हजार करोड़ की सौगात दी है।
कैबिनेट मंत्री केदारनाथ कश्यप ने आगे कहा कि अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई हमारी सरकार कर रही है। किसी भी गैरकानूनी चीज से कानून के मुताबिक सख्ती से निपटा जाएगा। अवैध धर्मांतरण यह सिर्फ सरकार का काम नहीं है बल्कि एक सामाजिक मुद्दा भी है। समाज इसके बारे में अधिक जागरूक हो रहा है और इस स्थिति में और सुधार होने की उम्मीद है।
शराब को लेकर अमरजीत भगत के बयान पर केदारनाथ कश्यप ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। शराब परोसना भारतीय जनता पार्टी की सरकार का काम नहीं है। जहां तक अमरजीत भगत की बात है, वह पांच साल तक सरकार में थे, उनको जवाब देना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2024 2:12 PM IST