शिक्षा: देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इंडस्ट्री से देश में इनोवेशन और रिसर्च इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) फंड के इस्तेमाल का आग्रह किया।

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इंडस्ट्री से देश में इनोवेशन और रिसर्च इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) फंड के इस्तेमाल का आग्रह किया।

देश की राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के इवेंट में लोगों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि इस सरकारी पहल के तहत प्रतिभाशाली युवाओं को प्रयोग करने और नए विचार विकसित करने की मानसिकता से भी अवगत कराया जाना चाहिए।

गोयल ने कहा कि इस पहल से भारत को रिसर्च और डेवलपमेंट इकोसिस्टम विकसित करने में मदद मिलेगी और उद्योग जगत के लीडर्स की इसमें रुचि बढ़ेगी। उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे धन प्राप्ति की प्रक्रिया को परिणामयुक्त और समय कुशल बनाने के लिए सुझाव दें।

गोयल ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लीडरशिप में उठाए गए इनिशिएटिव जैसे डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई), आयुष्मान भारत और अन्य से भारत में तेजी से बदलाव हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने देश भर के इंडस्ट्रियल पार्कों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कारों में "एक्सीलेंस इन स्वच्छ इंडस्ट्री पार्क" श्रेणी रखने के लिए फिक्की की सराहना की और कहा कि स्वच्छता आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और रोजगार से निकटता से जुड़ी हुई है।

इसके अलावा गोयल ने इंडस्ट्री लीडर्स से आग्रह करते हुए कहा कि वे व्यापार से जुड़े नियमों का गैर-अपराधीकरण और अनुपालन का बोझ कम करने के लिए सरकार के साथ मिलकर सक्रिय रूप से काम करें, जिससे व्यापार में आसानी हो।

केंद्र को अपना काम बेहतर ढंग से करने में मदद करने के लिए फिक्की को फीडबैक सिस्टम बनना होगा।

देश में गुणवत्ता मानकों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए मंत्री ने फिक्की से आग्रह किया कि वह अपनी तकनीकी समितियों का उपयोग करें और मानकों को बनाए रखने के लिए प्रत्येक उद्योग से एक प्रतिनिधि नियुक्त करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Nov 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story