अंतरराष्ट्रीय: जनमत सर्वेक्षण चीन-ब्राजील संबंध द्विपक्षीय संबंधों को पार कर गया है
बीजिंग, 21 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ब्राजील राजकीय यात्रा के उपलक्ष्य में चाइना मीडिया ग्रुप के सीजीटीएन ने ब्राजीली आर्थिक व सामाजिक कानून अनुसंधान केंद्र के साथ 1,106 ब्राजीलियों के बीच एक प्रश्न पत्र से एक जनमत सर्वेक्षण किया।
इस सर्वेक्षण के परिणामों से जाहिर है कि उत्तरदाताओं का आम विचार है कि चीन-ब्राजील संबंध द्विपक्षीय संबंध के दायरे को पार कर गया है। दोनों देशों ने बहुपक्षीय मंचों में घनिष्ठ सहयोग कर वैश्विक दक्षिण देशों के हितों की सुरक्षा करने और अधिक न्यायपूर्ण व समुचित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण में अधिक जीवंत शक्ति डाली है।
इस सर्वे से जाहिर है कि 96.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में चीन एक सफल देश है। 84.5 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन एक सम्मान योग्य देश है। 81.2 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन एक आकर्षक देश है, जबकि 76.2 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन एक जिम्मेदार देश है।
इस सर्वे में भाग लेने वाले अधिकांश लोगों ने चीनी आधुनिकीकरण की उपलब्धियों और विकास अवधारणा का सकारात्मक मूल्यांकन किया। 97.6 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन की आर्थिक शक्ति मजबूत है। 89.8 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि चीनी अर्थव्यवस्था लंबे समय तक अच्छे होने का रूझान बनाए रखेगी।
98.2 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन की मजबूत वैज्ञानिक व तकनीकी शक्ति है और 93.9 प्रतिशत लोगों के विचार में चीनी विज्ञान व तकनीक ने वैश्विक विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है।
इसके अलावा 86.7 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन का विशाल बाजार ब्राजील के लिए विकास का अहम मौका है। 71.3 प्रतिशत लोगों ने लैटिन अमेरिकी देशों पर बेल्ट एंड रोड पहल के सकारात्मक प्रभाव की तारीफ की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2024 5:11 PM IST