राजनीति: झारखंड एग्जिट पोल 'पीपुल्स पल्स' ने 'एनडीए', 'एक्सिस माइ इंडिया' ने 'इंडिया' ब्लॉक को बहुमत का अनुमान जताया
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के साथ ही सभी सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं। 'पीपुल्स पल्स' के अनुसार राज्य में इस बार 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन' (एनडीए) की सरकार बनने का अनुमान है, जबकि 'एक्सिस माइ इंडिया' के अनुसार 'इंडिया' ब्लॉक को बहुमत मिलेगा।
राज्य में की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 का है। प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तमाम एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं।
'पीपुल्स पल्स' एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 44 से 53 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, 'इंडिया' ब्लॉक को 25 से 37 सीटों मिल सकती हैं, जो बहुमत के आंकड़े से काफी कम है। इसके अलावा पांच से नौ सीटें 'अन्य' के खाते में जाती दिख रही हैं।
'एक्सिस माइ इंडिया' के सर्वे रिपोर्ट की मानें तो झारखंड विधानसभा चुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक के 53 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, इसने 'एनडीए' के मात्र 25 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया है। एजेंसी ने तीन सीटें 'अन्य' को मिलने की संभावना जताई है।
मतदान के बाद कई एजेंसियां अपने अनुमान जारी करती हैं जो मतगणना के बाद गलत भी साबित हो सकती हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 जून को सामने आएंगे। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान संपन्न हुए। पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2024 10:37 PM IST