राजनीति: महाराष्ट्र, झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार केसी त्यागी

महाराष्ट्र, झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार  केसी त्यागी
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बीच दावा किया है कि दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी।

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बीच दावा किया है कि दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी।

जदयू नेता ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, “निश्चित ही, एनडीए के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनेगी। पिछली सरकार में जो भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और परिवारवाद का बोलबाला था, उससे झारखंड की जनता अब मुक्ति चाहती है।”

इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा, “आज महाराष्ट्र में भी चुनाव हो रहे हैं, और वहां भी 'इंडिया' गठबंधन अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहा है। आरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है, और एनडीए सरकार ने इसे सही तरीके से संचालित कर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है। एनडीए के पक्ष में परिणाम सकारात्मक होने की संभावना है।”

एक और सवाल, मद्रास हाई कोर्ट ने दलित सिबुरी जहरीली शराब कांड की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें अड़सठ लोगों की मौत हो गई थी।

कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड की जांच सीबीआई को सौंपने पर उन्होंने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। महात्मा गांधी का सपना था शराबबंदी, लेकिन जिन राज्यों में शराबबंदी की जाती है, वहां अक्सर इसके उल्लंघन के कारण जहरीली और घटिया शराब से मौतें हो रही हैं। मुझे खुशी है कि इस पर अदालत ने संज्ञान लिया है।”

मद्रास उच्च न्यायालय ने आज कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। इस घटना में 67 लोगों की मौत हो गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story