राजनीति: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गया में विष्णु चरण पर माथा टेका
गया, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 'महिला एशिया हॉकी फाइनल' देखने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गया में भगवान श्री हरि विष्णु के चरणों में माथा टेका। उन्होंने तुलसी अर्चना कर भारत के विजयी होने की प्रार्थना की। इसके बाद दोनों ने फल्गु नदी पर बने रबर डैम का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत से ज्यादा खेल भावना अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है कि जब भारत-2047 में अपनी आजादी के शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा होगा, तब देश खेल जगत में दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल हो। इसके लिए 'खेलो इंडिया प्रोजेक्ट' के तहत जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को पहचानकर उन्हें विश्वस्तरीय कोचिंग दी जा रही है।
जब पत्रकारों ने उनसे बिहार को खेल के लिए आवंटित बजट और परियोजनाओं की समय सीमा के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सवाल सुनकर वह चुपचाप आगे बढ़ गए।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बोधगया के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर परियोजना का काम शुरू कर दिया है। टेंडर निकाल दिए गए हैं और डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है और इसे काशी कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बुधवार को 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। राज्य के कुछ जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण करीब 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है, जिसमें गया भी शामिल है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने तंज किया कि अब कोई यह नहीं कहेगा कि क्वालिटी नहीं है। अब हमारे पास क्वालिटी के साथ क्वांटिटी भी है। महाराष्ट्र में भाजपा नेता विनोद तावड़े पर नोट बांटने के आरोप पर उन्होंने इसे विपक्ष का झूठा षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि तावड़े सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2024 6:37 PM IST