राजनीति: महिला आयोग हुआ सख्त, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ी
मोहाली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। महिला आयोग द्वारा उन्हें फिर से नोटिस जारी किया जा रहा है।
महिलाओं के प्रति विवादित बयान को लेकर उन्हें हाल ही में आयोग की ओर से नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में उन्हें आयोग के ऑफिस में तलब किया गया था। लेकिन, कांग्रेस सांसद ने आयोग के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। अब आयोग दूसरी बार उन्हें नोटिस जारी कर रहा है।
इधर, गंभीर हो रहे इस मामले के बाद सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने माफी मांग ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। हालांकि, वह नोटिस पर जवाब देने के लिए आयोग के ऑफिस नहीं पहुंचे हैं।
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा है कि उन्हें हर चीज को अनदेखा करने की आदत हो गई है। लोगों की राय को अनदेखा करना, नोटिस को अनदेखा करना। लेकिन फिर भी, हम आज शाम तक इंतजार करेंगे। अगर वह नहीं आते हैं, तो हम दूसरा पत्र जारी करेंगे। उनकी मानसिकता यह है कि 'मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को जवाब देने की जरूरत है, मैं किसी आयोग के पास क्यों जाऊं या दूसरों को जवाब क्यों दूं?' लेकिन यह याद रखना चाहिए कि जिन लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था, उन्हीं ने पद से हटाया भी है।
महिला आयोग की ओर से चन्नी के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। अगर वह जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें आगे भी पत्र जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा इस मामले में अब पंजाब डीजीपी को इस बारे में पत्र लिखा जाएगा।
मीडिया के सवाल के जवाब में पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा है कि आगे अगर जरूरत होगी तो वह लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2024 5:57 PM IST