राजनीति: पानीपत में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्देश जारी

पानीपत में प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्देश जारी
राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा में लोगों को प्रदूषण से समस्या होने लगी है। हरियाणा की हवा जहरीली हो गई है। हरियाणा के अधिकांश शहरों व जिलों में एक्यूआई 400 पार कर गया है।

पानीपत, 20 नवंबर (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा में लोगों को प्रदूषण से समस्या होने लगी है। हरियाणा की हवा जहरीली हो गई है। हरियाणा के अधिकांश शहरों व जिलों में एक्यूआई 400 पार कर गया है।

वायु गुणवत्ता को देखते हुए पानीपत में ग्रैप-4 के तहत निर्देश लागू कर दिए गए हैं। प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। ग्रैप-4 के तहत जारी विभिन्न निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक के बाद उन्होंने निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्रैप-4 के तहत लागू हुए निर्देशों के अनुसार, सड़कों पर धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर स्वीपिंग मशीन चलाई जाएंगी। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। 500 वर्ग मीटर से कम क्षेत्र के निर्माण और विध्वंस स्थलों पर धूल नियंत्रण उपाय करने होंगे। इन जगहों पर ग्रैप-4 के नियमों का पालन कराने के लिए गठित की गई टीमें दौरा भी करेंगी।

उपायुक्त रविंदर दहिया ने बताया है कि वायु प्रदूषण बीते कुछ दिनों में काफी बढ़ गया है। हम वह सभी सावधानी बरत रहे हैं जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषण के चलते ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। हम प्रदूषण पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अगले सात दिनों तक 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। आगे अगर प्रदूषण में सुधार होता है तो स्कूलों को फिर से धीरे-धीरे खोल दिया जाएगा। इसके अलावा सभी निजी इमारतों के निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है। केवल सरकारी भवन निर्माण के कार्य जारी रहेंगे।

उन्होंने बताया कि शिकायत केंद्र बना भी दिया गया है जहां प्रदूषण से संबंधित शिकायतों का निवारण जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यकीनन एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ा है। एक्यूआई 400 के पार हो गया था। हालांकि, आज एक्यूआई कम है। बारिश होगी तो वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। हमारे यहां पराली नहीं जलाई जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story