राष्ट्रीय: नेपाल यात्रा पर सेनाध्यक्ष, नेपाल के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से होगी मुलाकात

नेपाल यात्रा पर सेनाध्यक्ष, नेपाल के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बुधवार को नेपाल की यात्रा पर रवाना हुए हैं। 20 से 24 नवंबर तक थल सेनाध्यक्ष की यह नेपाल यात्रा भारत व नेपाल के बीच घनिष्ठ रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी यहां नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाल के रक्षा मंत्री मनबीर राय से मुलाकात करेंगे। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

नई दिल्ली,20 नवंबर (आईएएनएस)। थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बुधवार को नेपाल की यात्रा पर रवाना हुए हैं। 20 से 24 नवंबर तक थल सेनाध्यक्ष की यह नेपाल यात्रा भारत व नेपाल के बीच घनिष्ठ रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी यहां नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाल के रक्षा मंत्री मनबीर राय से मुलाकात करेंगे। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशना है। इसके अलावा भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करना भी उनकी इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। अपनी यात्रा के पहले ही दिन यानी बुधवार को जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद शशि भवन में नेपाली सेना के थल सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिगडेल के साथ अनौपचारिक चर्चा में शामिल होंगे।

अपनी यात्रा के दूसरे दिन 21 नवंबर को जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाली सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके बाद उनकी नेपाली सेना के साथ बातचीत होगी। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को सामान्य हित के मुद्दों पर नेपाली सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) द्वारा भी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद, वह राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास में एक अलंकरण समारोह में भाग लेंगे। यहां भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच अनूठी परंपरा के अनुसार, उन्हें नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा नेपाली सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा।

सीओएएस नेपाल के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे और भारत और नेपाल के बीच रक्षा साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए बातचीत में शामिल होंगे। शाम को वह नेपाली सेना के सीओएएस द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 22 नवंबर को, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नेपाली सेना कमांड और स्टाफ कोर्स, शिवपुरी के छात्र व अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

23 नवंबर को जनरल उपेंद्र द्विवेदी पोखरा में पूर्व सैनिकों की एक रैली में भाग लेंगे, जिसमें सीओएएस वीर नारियों और वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। रैली के दौरान वह नेपाल में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय सेना के दिग्गजों से भी बातचीत करेंगे। सीओएएस पश्चिमी डिवीजन मुख्यालय, नेपाली सेना का दौरा करेंगे और जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पश्चिमी डिवीजन, नेपाली सेना की उपस्थिति में उन्हे यहां महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी। शाम को सीओएएस काठमांडू में गणमान्य व्यक्तियों के लिए भोज का आयोजन करेंगे। वह 24 नवंबर 2024 को भारत लौटेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story