राजनीति: जो वादा किया, वह पूरा कर रही है सरकार उपेंद्र कुशवाहा

जो वादा किया, वह पूरा कर रही है सरकार  उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि जहां भी मतदान हो रहा है, वहां से अच्छी खबर है। सभी जगहों पर एनडीए की जीत होगी और एनडीए की सरकार बनेगी।

पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि जहां भी मतदान हो रहा है, वहां से अच्छी खबर है। सभी जगहों पर एनडीए की जीत होगी और एनडीए की सरकार बनेगी।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एनडीए की सरकार बनेगी। कहीं कोई कठिनाई नहीं है।

शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है। सरकार और मुख्यमंत्री ने जो वादा किया है, वह पूरा किया जा रहा है। लोगों को अधिक से अधिक रोजगार और नौकरी देने की दिशा में सरकार मजबूती से काम कर रही है। मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार।"

नियुक्ति पत्र के वितरण पर विपक्ष के सवालों पर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सवालिया लहजे में कहा, "क्या उनको यह पता कि रोड मैप क्या होता है? बोलने के लिए कुछ भी बोलते रहने का कुछ मतलब नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपना विजन है, सरकार का विजन है उस विजन के अनुकूल काम हो रहा है।"

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान कैशकांड में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े का नाम उछलने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ आरोप लगाते रहते हैं लेकिन आरोपों से कुछ नहीं होता है। भाजपा के नेताओं ने इसको लेकर अपनी बात कह दी है। जो सच बात थी, वह सामने आ गई है। इसलिए, विपक्ष के कहने से कुछ होने वाला नहीं है।

भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की बात से मैं सहमत नहीं हूं। इसमें मेरी सहमति नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story