बॉलीवुड: 'विकास' के नाम पर विशाल ददलानी ने डाला वोट, रितेश देशमुख बोले- निभाएं कर्तव्य

विकास के नाम पर विशाल ददलानी ने डाला वोट, रितेश देशमुख बोले- निभाएं कर्तव्य
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। 288 सीटों पर 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोग इसमें बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख और जेनेलिया के साथ भारतीय पार्श्व गायक, संगीत निर्देशक और संगीतकार विशाल ददलानी ने भी अपना वोट डाला।

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। 288 सीटों पर 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोग इसमें बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख और जेनेलिया के साथ भारतीय पार्श्व गायक, संगीत निर्देशक और संगीतकार विशाल ददलानी ने भी अपना वोट डाला।

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद विशाल ददलानी ने आईएएनएस से बात की।

वोट डालने के अधिकार पर विशाल ददलानी कहा, ''यह राज्य, शहर और देश के लिए महत्‍वपूर्ण है। सभी को वोट जरूर डालना चहिए। मैं सबके घर जाकर तो नहीं बुला सकता, मैं सिर्फ उन्हें अपने मताधिकार के प्रति प्रेरित ही कर सकता हूं। अगर आपको किसी को कहना पड़े कि वोट करो, तो ये समस्या है क्योंकि लोगों को खुद समझना चाहिए कि यह , हमारे शहर, राज्य, और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।''

आपने किस आधार पर वोट किया और क्या मुद्दे थे? इस पर ददलानी ने कहा,'' हवा इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बुनियादी ढांचे के विकास का व्यवसायीकरण मेरे लिए समस्या है। जो बेतहाशा हो रहा है, बिना सोचे-समझे हर जगह इमारतें और सात लाख फ्लैट बन रहे हैं। यह जमीन बेवजह इस्तेमाल हो रही है, ओवर-डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है, इससे हमारी पूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंच रहा है। मुंबई में टैक्स बढ़ रहे हैं, लेकिन उसके हिसाब से हमारा विकास नहीं हो रहा, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।''

वहीं पत्नी जेनेलिया संग मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे रितेश देशमुख ने सबसे जिम्मेदारी निभाने की अपील की। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा, '''आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, यह दिन पांच सालों में एक बार आता है। आज के दिन आप उन लोगों को चुनते हो जो आपका प्रतिनिधित्व करते है। मैं पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स से अपील करता हूं कि वह बड़ी संख्या में बाहर आकर वोट करें। कई घरों में बुज़ुर्ग माता-पिता या दादा-दादी होंगे, उन्हें भी मतदान केंद्र लेकर जाएं और अपने कर्तव्‍य का पालन करें। अपने राज्‍य के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी को निभाएं।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story