राजनीति: जेपी नड्डा 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे, जनता से की खास अपील
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दिल्ली के डेलाइट डायमंड सिनेमा में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के लिए पहुंचे।
जेपी नड्डा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोगों से 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज हम 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने आए हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म गोधरा में जो घटना घटी थी उसके बारे में सच्चाई बयां करती है। दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा लग गए। गोधरा कांड की सच्चाई को इस फिल्म ने बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया है।
उन्होंने आगे कहा कि जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, उसका नेतृत्व हमेशा कांग्रेस पार्टी ने किया है और उनके सहयोगी दलों ने मिलकर देश की जनता से सच्चाई को छिपाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन अब सच्चाई सामने आ आई है।
जेपी नड्डा ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और सभी कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "कलाकारों ने बहुत हिम्मत दिखाई है। मुझे मालूम है कि जिस माहौल में यह फिल्म बनी, लेफ्ट, लिबरल्स और तुष्टिकरण करने वाली राजनीति का जो इकोसिस्टम वो किस तरह से सच्चाई को बयान करने वालों के पीछे पड़ता है, लेकिन इन कलाकारों ने बहुत हिम्मत दिखाई है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।
जेपी नड्डा ने देश की जनता से अपील की कि वह अपने परिवार के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखें। फिल्म को देखकर जानें की किस तरह से नरसंहार हुआ था। किस तरीके से गोधरा कांड हुआ था और किस साजिश के तहत हमारे कारसेवकों को जिंदा जलाया गया था। पहली बार उनके नाम सामने आए हैं। इस घटना को 22 साल हो गए।
यूपीए की सरकार थी, जिसकी चेयरपर्सन सोनिया गांधी थी। उन्होंने गोधरा कांड को मिट्टी डालने और इसको दबाए रखने का कम किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस फिल्म को जरूर देखें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2024 8:39 PM IST