बॉलीवुड: एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’

एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का डंका देश भर में बज रहा है। विक्रांत मैसी-राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।

रायपुर 19 नवंबर (आईएएनएस) । गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का डंका देश भर में बज रहा है। विक्रांत मैसी-राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।“

उन्होंने कहा "यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए दबाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नैरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।“

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से तारीफ पा चुकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को छत्तीसगढ़ से पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। एमपी के सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा “द साबरमती रिपोर्ट” एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसे देखने जा रहा हूं। मैं अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी अपने साथ ले जा रहा हूं। मैं बताना चाहता हूं कि हम इसे टैक्स फ्री करने जा रहे हैं, ताकि अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें।"

उन्होंने आगे कहा "अतीत के काल का वो ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है। राजनीति अपनी जगह है। लेकिन, वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना बहुत खराब बात थी।"

'द साबरमती रिपोर्ट' साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।

वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2024 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story