राजनीति: चुनाव में मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उतरवाना गलत, संविधान का उल्लंघन तारिक अनवर  

चुनाव में मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उतरवाना गलत, संविधान का उल्लंघन  तारिक अनवर  
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल भवन को लेकर हाईकोर्ट के फैसले, समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र और शरद पवार के भाजपा के 400 पार वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल भवन को लेकर हाईकोर्ट के फैसले, समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र और शरद पवार के भाजपा के 400 पार वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को अटैच करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया होगा, और यह एक न्यायिक मामला है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह उसके दृष्टिकोण से सही होगा। हम इसे न्यायिक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में देखते हैं।

समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में यह मांग की गई है कि वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं का बुर्का न उतारा जाए और उन्हें चेकिंग से राहत दी जाए। इस पर तारिक अनवर ने समाजवादी पार्टी का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक बहुत सही कदम है। हमारी देश में एक परंपरा है, जो आजादी के बाद से चली आ रही है। हमें उस परंपरा को बनाए रखने की आवश्यकता है। किसी महिला को बुर्का उतारने के लिए मजबूर करना या पुलिस को उसकी पहचान को चेक करने का अधिकार देना, संविधान के विपरीत है। यह दुखद है कि अगर सरकार के निर्देश पर ऐसा हो रहा है, तो यह संविधान का उल्लंघन है।

शरद पवार द्वारा बीजेपी के 400 पार के नारे पर उठाए गए सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि शरद पवार ने बिलकुल सही सवाल उठाया है। चुनावों से पहले भाजपा के कई सांसद, मंत्री और नेता यह कह रहे थे कि यदि वे पूर्ण बहुमत से सत्ता में आए, तो संविधान को बदलने की आवश्यकता है। उनका मकसद संविधान में संशोधन के नाम पर उसे बदलने का था। यह पूरी तरह से उनकी नीयत को दर्शाता है। संविधान को बदलने का विचार लोकतंत्र के खिलाफ है और यह देश के लिए खतरनाक हो सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2024 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story