राजनीति: केजरीवाल सरकार में मेट्रो का डेढ़ गुना विस्तार हुआ आतिशी
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में दस सालों में मेट्रो के डेढ़ गुना विकास होने की बात की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में युद्धस्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार जारी है। चाहे वह सड़कें हों या फ्लाईओवर, विकास कार्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं। मेट्रो के चौथे चरण का विस्तार भी तेजी से हो रहा है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुकुंदपुर डिपो में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ड्राइवरलेस ट्रेन का निरीक्षण किया। आतिशी के मुताबिक 1998 से 2014 तक दिल्ली में केवल 193 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण हुआ था। लेकिन, केजरीवाल के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में ही डेढ़ गुना विस्तार पूरा हो चुका है। दिल्ली की "आप" सरकार के कार्यकाल में मेट्रो का रिकॉर्ड विस्तार हुआ है। 2014 तक मात्र 193 किलोमीटर ही मेट्रो लाइन बनी थी। 2014 से 2024 में 200 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बनी है।
उन्होंने बताया कि 2014 तक दिल्ली मेट्रो में केवल 143 स्टेशन थे, आज दिल्ली मेट्रो में 288 स्टेशन हैं। दिल्ली को विश्वस्तरीय परिवहन व्यवस्था अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में मिली है और आगे भी इसी तरह मेट्रो का विस्तार होता रहेगा।
मंगलवार को ही मुख्यमंत्री आतिशी ने नई मेट्रो ट्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे दिल्ली के लिए गर्व का क्षण भी बताया था। दिल्ली में मेट्रो के चरण 4 विस्तार के लिए छह कोचों वाली पहली ट्रेन भी मुकुंदपुर डिपो में पहुंच गई है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर मेट्रो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज, मुझे इस अत्याधुनिक चालक रहित ट्रेन का निरीक्षण करने का अवसर मिला, जो जल्द ही मजेंटा लाइन में शामिल हो जाएगी, जो चालक रहित तकनीक के साथ भारत की एकमात्र मेट्रो प्रणाली के रूप में दिल्ली मेट्रो की स्थिति की पुष्टि करती है। अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, मेट्रो पूरी दिल्ली में तेजी से प्रगति कर रही है। यह मील का पत्थर, एक स्मार्ट और अधिक विस्तृत मेट्रो नेटवर्क की दिशा में शहर की यात्रा में एक और कदम है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2024 4:44 PM IST