राजनीति: मघ्य प्रदेश में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को टैक्स फ्री करने पर दिग्विजय का हमला

मघ्य प्रदेश में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने पर दिग्विजय का हमला
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है।

भोपाल, 19 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' बहुत अच्छी फिल्म है, जिसे मैं स्वयं भी देखने जा रहा हूं, अपनी सरकार के मंत्रियों, पार्टी के सांसदों और विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए कहा हूं। इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें, इसके लिए फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं।

गोधरा कांड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अतीत के काल में वह ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई फिल्म को देखने से सामने आती है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी। वर्तमान के प्रधानमंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी का बहुत अच्छी तरह से निर्वहन कर गुजरात और देश की इज्जत बचाई।

उधर, 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोधरा की घटना को लेकर उन लोगों से पूछिए जो प्रताड़ित और अनाथ हुए हैं। जिन लोगों ने हिंदू भाइयों को भड़काकर, उनसे यह जुल्म कराया, वह आज किस हालत में हैं, यह भी पता कर लीजिए। अगर फिल्म की ही बात करनी है तो जंगल सत्याग्रह की कीजिए। जिसमें अंग्रेजों के काल में छोटा नागपुर से लेकर गोंडवाना तक आंदोलन हुआ था। इसमें महात्मा गांधी भी शामिल हुए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2024 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story