बॉलीवुड: विदेशी म्यूजियम में शानदार घड़ी देख चौंक पड़े थे अमिताभ बच्चन, बोले- कमाल की चीज है भाई साहब
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों को हर बार हैरत में डाल देते हैं। ‘पा’ हो या ‘ब्लैक’ हर फिल्म में उन्होंने दर्शकों को चौंकाया है। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब बिग बी हैरत में पड़ गए थे। उन्होंने इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच से साझा की।
अमिताभ बच्चन ने एक कमाल की घड़ी का जिक्र किया। चैनल ने इसे ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इसे शेयर किया है।
प्रोमो में अमिताभ बच्चन अपने सामने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ एक खूबसूरत और कमाल की घड़ी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ कहते हैं “हम एक संग्रहालय में गए थे भाई साहब, याद तो नहीं आ रहा है कि वह कहां था, मगर शायद फ्रांस या रूस में था। वहां एक घड़ी थी, जिसे आप देखेंगे तो समझ ही नहीं पाएंगे कि वह घड़ी है।“
बिग बी ने बताया “घड़ी इंसान की मूर्ति जैसी है, जिसकी एक आंख से आंसू निकलते हैं और फिर वह हाथ पर गिरता है, हाथ से गिरने के बाद आंसू का वजन बढ़ता है और वहां से वह एक मशीन पर गिर जाता है। खास बात है कि वह आंसू वहां पर एक सेकंड के लिए रुकता है। कमाल की चीज है वह भाई साहब।“
बता दें कि अमिताभ बच्चन लूव्र म्यूजियम के बारे में बात कर रहे हैं, जो कि फ्रांस के पेरिस में स्थित है और इसकी गिनती संसार के सबसे बड़े संग्रहालयों में की जाती है। दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में लूव्र देखने जाते हैं। जानकारी के अनुसार इस म्यूजियम में प्रागैतिहासिक काल से लेकर उन्नीसवीं सदी तक की चीजें हैं। लियोनार्डो दा विंची की मोनालिसा पेंटिंग भी इसी म्यूजियम में है। वो पेंटिंग जिसे 1911 में चोर चुरा ले गए थे और 28 महीने बाद इसे वापिस हासिल किया जा सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2024 3:01 PM IST