राजनीति: साहिबगंज जिले में मतदान को लेकर बूथों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी 

साहिबगंज जिले में मतदान को लेकर बूथों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी 
साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो एवं बरहेट में बुधवार को मतदान होने जा रहा है। इसको लेकर पुलिस लाइन स्थित मैदान में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग पार्टियों को अपने बूथों के लिए रवाना किया गया।

साहिबगंज, 19 नवंबर (आईएएनएस)। साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो एवं बरहेट में बुधवार को मतदान होने जा रहा है। इसको लेकर पुलिस लाइन स्थित मैदान में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग पार्टियों को अपने बूथों के लिए रवाना किया गया।

साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि साहिबगंज जिले में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर कर ली गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पोलिंग पार्टी के साथ अपने बूथों के लिए रवाना कर दिए गए हैं।

वही साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले से लगने वाली सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर गाइडलाइन के मुताबिक पुलिस बलों को लगाया गया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है, इस कारण मतदाता घरों से निकलें और मतदान करें। पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। हर मतदान केंद्र महत्वपूर्ण है और सभी की सुरक्षा पुख्ता की गई है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है।

इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें संथाल परगना प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18-18 और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की दो सीटें शामिल हैं। आठ सीटें अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 27 है। इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाता तय करेंगे।

सभी मतदान केंद्रों पर 20 नवंबर की सुबह मॉक पोल कराया जाएगा और इसके बाद 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2024 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story