राजनीति: मणिपुर में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल कुणाल घोष
कोलकाता, 18 नवंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता कुणाल घोष ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की।
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह बहुत बुरा हो रहा है और प्रधानमंत्री ने एक मिनट के लिए भी मणिपुर में अपना कदम नहीं रखा है। इस राज्य में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल रही है। वहां पर लोगों की हत्या हो रही है। भाजपा के पास मणिपुर में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार भी यहां पर पूरी तरह फेल रही।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी नर्स के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या करने के 100 दिन पूरे होने के सवाल पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि इस मामले का अब ट्रायल चल रहा है। रेप और मर्डर में जिसका हाथ था, उसको 24 घंटे के अंदर कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब यह केस सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के हाथ में है। सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दिया है और कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।
उन्होंने जोर दिया कि कोर्ट में इस केस की रोजाना सुनवाई हो रही है। 24 घंटे के अंदर जिसको कोलकाता पुलिस ने पकड़ा था, 58 दिन के बाद सीबीआई ने उसी पर चार्जशीट दिया। ऐसे में कोलकाता पुलिस की गिरफ्तारी ठीक थी।
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में सांप्रदायिक घटना को लेकर टीएमसी नेता ने कहा कि बेलडांगा में दो समूह के बीच मतभेद हुआ था, लेकिन अब माहौल शांत है। बंगाल को परेशान करने के लिए कुछ अशुभ शक्तियों का प्रयास था। लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद कुछ लोगों के भ्रमित होने के बाद वहां कुछ घटनाएं हुई थीं, लेकिन जब लोगों से शांति बनाने के लिए अपील की गई तो लोग शांत हो गए। अभी हालात सामान्य हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2024 11:51 PM IST