धर्म: जम्मू ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्या में जुटे पर्यटक, जताई खुशी

जम्मू  ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्या में जुटे पर्यटक, जताई खुशी
जम्मू में आयोजित ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्‍या में लोग शाम‍िल हुए। मेले के पांचवे दिन भी पूरे देश से श्रद्धालु यहां आकर बाबा जित्तो को श्रद्धांजलि अर्पित की और मेले का आनंद उठाया। यहां पर आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

जम्मू, 18 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू में आयोजित ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्‍या में लोग शाम‍िल हुए। मेले के पांचवे दिन भी पूरे देश से श्रद्धालु यहां आकर बाबा जित्तो को श्रद्धांजलि अर्पित की और मेले का आनंद उठाया। यहां पर आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

मेले में आए श्रद्धालुओं ने संत की समाधि पर अनुष्ठान किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

एक युवा पर्यटक संजीवनी ने आईएएनएस को बताया कि वो हर साल इस मेले में आती हैं। एक साथ बहुत सारे लोग इस मेले में आते हैं, जिनको देखकर बहुत खुशी होती है। यहां पर लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मेले में बहुत सारे झूले लगे हुए हैं। जिनको हम टीवी पर देखते थे, वो झूले भी यहां पर दिख रहे हैं। मैं विशेष तौर पर झूलों के लिए इस मेले में आती हूं। यहां पर कोई भेदभाव देखने को नहीं मिल रहा है, सभी मिल कर यहां पर आनंद उठा रहे हैं। लोगों को यहां पर जरूर आना चाहिए।

जम्मू की रहने वाली एक अन्य महिला पर्यटक खुशी खुराना ने बताया कि झिड़ी वाले मेले में आकर बहुत खुशी हो रही है। मेले में कई सारी लोकल चीजें मिलती हैं और बहुत सारी खाने की चीजें हैं। इस मेले में बहुत सारे रंग देखने को मिल रहा है। लोग यहां पर आकर अपना अच्छा समय बिता रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मेले में बहुत भीड़ है, लोगों को देखकर अच्छा लग रहा है। यहां पर सभी को आना चाहिए, वो बाबा के दर्शन भी कर सकते हैं और मेले का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story